जौनपुर : 40 साल बाद हाईकोर्ट ने दुलारी देवी को दिलाया कब्जा
जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव में 40 साल की लम्बी जद्दोजहद के बाद एक महिला को इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर उसकी जमीन वापस मिल गई। हाईकोर्ट के निर्णय और इजरा की कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने महिला को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया। कब्जा पाकर महिला की आखों से आंसू निकल गए।
मामला केराकत तहसील क्षेत्र के छतरीपुर गांव का है। गांव की रामदुलारी देवी के 9 बिस्वा खेत पर गांव के ही लोचन ने अपना बताकर अवैध ढंग से कब्जा कर लिया था। पहले तो रामदुलारी ने प्रशासनिक मदद का सहारा लिया लेकिन न्याय नहीं मिला तो वह दीवानी न्यायालय पहुंच गई। जहां तमाम साक्ष्यों के देखने के बाद कोर्ट ने उसके पक्ष में निर्णय दिया।
लेकिन विपक्षी लोचन भी कब्जा जमाये रहने की जिद पर अड़ा रहा। उसने कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील किया। लोचन ने जमीन पर खुद का मड़हा होने और काबिज होने का तर्क दिया लेकिन कोर्ट ने नहीं माना और एक बार पुनः दुलारी की जीत हुई। हाईकोर्ट के निर्णय और इजरा की कार्रवाई के बाद तहसील के अमीन राम स्वारथ मिश्रा ने केराकत के एसआई रामअवध यादव आदि पुलिस फ़ोर्स लेकर अवैध कब्जा हटवा दिया और दुलारी को कब्जा दिलाया।
इस मौके पर रामदुलारी की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनूप शुक्ला, एडवोकेट ओमप्रकाश दूबे सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। कब्जा पाकर दुलारी खुश है।