बदलापुर : श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चो ने प्रतिभाग किया।सभी बच्चों में प्रथम स्थान साक्षी यादव, द्वितीय स्थान खुशी यादव, श्याम सिंह यादव, राजीव यादव, तृतीय स्थान निधि यादव, शुभम सिंह ने प्राप्त किया। इसके बाद प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमर सिंह, रामलखन सिंह, वीरेंद्र यादव, विष्णुकांत तिवारी, अंकित रजक, रीना यादव, ज्योति सिंह, रंजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।