जौनपुर जनपद के थानागद्दी चौकी क्षेत्र के बम्मवन गाव में लोन का रुपए वसूलने गए निजी फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी से विवाद हो गया। दोनों कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। मौके पर पहुची पुलिस दोनों कर्मियों को अपने साथ चौकी पर ले आयी। रविवार की शाम बम्मवन गांव में लोन की क़िस्त लेने गए निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी आशुतोष मिश्रा व अन्य से कस्टमर धनावती देवी पत्नी शंकर निषाद से विवाद हो गया। जिस पर गाव के लोगो ने दोनों कर्मियों को घेर लिया। विवाद बढ़ता देख आशुतोष ने डायल 112 को फ़ोन कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा कर दोनों पक्षो को चौकी पर ले आयी। दोनों पक्षो की बात सुनने के बाद कस्टमर की गलती होने पर पुलिस ने फटकार लगाई। इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा ने बताया कि लोन की क़िस्त का मामला था कस्टमर की गलती है। दोनों पक्षो को समझाने के बाद कस्टमर में पैसा जमा कर दिया।