जौनपुर: आवास अपूर्ण होने पर बीडीओ ने सचिवों का रोका वेतन
जौनपुर जनपद के बदलापुर खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव ने आवास अपूर्ण होने की दशा में सभी पंचायत सचिवों का माह अगस्त का वेतन रोक दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021 22 तक काफी प्रयास किये जाने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास के 107 लाभार्थियों तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों ने अभी तक अपना आवास नहीं बनवा सके है। जबकि आवास निर्माण के लिए इन्हें प्रथम व द्वितीय किस्त जारी कर दी गई है। बीच-बीच में समीक्षा के दौरान भी सम्बंधित पंचायत सचिवों को आवास अविलंब पूर्ण कराने के लिए चेतावनी भी दी जाती रही है। इसके बाद भी पंचायत सचिवों ने पूरी तरह से लापरवाही बरती है। जिसके चलते खंड विकास अधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक अगस्त माह का वेतन रोक दिया है। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव बृजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, विनय यादव, अजय रजक, दुर्गेश तिवारी, निशा यादव, पूजा सोनी ,श्रीपति मौर्य राजकुमार मौर्य का वेतन रोका गया है। वेतन रोकने का आदेश आवास के नोडल प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता नागेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट पर की गई है।