उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वाराणसी समेत विभिन्न शहरों में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा (UP Lekhpal Exam 2022) का आयोजन आज किया गया। लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में वाराणसी के अलग-अलग केंद्रों से सॉल्वर समेत चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक आर्य महिला कॉलेज, उदय प्रताप कॉलेज समेत कुल तीन परीक्षा केंद्रों से दूसरे स्थान पर परीक्षा देने आए सॉल्वर समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करने वाले चार लोगों को एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने पकड़ा है। सभी से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में एसटीएफ फील्ड इकाई की टीम दबिश दे रही है। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार परीक्षा केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस संग पुष्पेंद्र नामक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है।
जौनपुर : घर से भाग कर कहीं जा रहे प्रेमी प्रेमिका की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
https://jaunpurkhabar.in/31/07/2022/traumatic-death-of-lover-girlfriend-in-accident/
जौनपुर : पूर्व सांसद धनंजय सिंह बने जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव https://jaunpurkhabar.in/31/07/2022/jaunpur-former-mp-dhananjay-singh-became-the-national-general-secretary-of-jdu/