अपहृत दो युवतियां बरामद, दोनों आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर जनपद मे अलग-अलग स्थानों से कथित तौर पर अपहृत की गई दो युवतियों को पुलिस ने बरामद कर अपहरण के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मछलीशहर कोतवाली प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की युवती को पिछले दिनों आरोपित बब्रू कुमार बिट भानपुर थाना कटक सदर जिला कटक (उड़ीसा) भगा ले गया था। एसआइ धनंजय कुमार राय के नेतृत्व में गई टीम ने आरोपित को कटक से गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया।
उधर, मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने तरहटी तिराहा से रविवार को अपहरण के आरोपित हितिश कुमार नेवादा बसना थाना फूलपुर जिला प्रयागराज को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया।