4.2 C
New York
Wednesday, March 29, 2023

Buy now

spot_img

जौनपुर : भाजपा नेता के स्वजन से हुई लूट, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

भाजपा नेता के स्वजन से हुई लूट, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना खानपुर चौरवां के पास शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपती को ओवरटेक कर धक्का-मुक्की करते हुए आभूषण, नकदी व बैग में रखे जरूरी कागजात लूट लिए। पुलिस ने चोरी की घटना मानते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुमकहां के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अनुज पदुम कुमार सिंह शनिवार को बाइक से अपनी ससुराल चंदवक के अमिलियां गांव गए थे। वहां से पत्नी को साथ लेकर घर लौट रहे थे। शाम 6.30 बजे दंपती खानपुर चौरवा से अपने घर बुमकहां जाने वाली सड़क पर मुड़े तो घात लगाकर पीछा कर रहे तीन बदमाशों ने सुनसान स्थान पर ओवरटेक कर रोक लिया।

दंपती कुछ समझ पाते इससे पहले ही उनमें से दो ने उन्हें धक्का दे दिया। तमंचा सटाकर सोने की चेन, झाला, तीन अंगूठियां, बाली, छह हजार रुपये, दंपती के मोबाइल फोन व बैग में रखे कुछ आवश्यक कागजात छीनकर भाग गए।

पीड़ित दंपती के अनुसार घटना के बाद वे सीधे थाने गए। लूट की लिखित सूचना दी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दबाव डालकर उनके प्रतिरोध के बावजूद प्रार्थनापत्र में कुछ फेरबदल कराया। फिर सुबह आने को कहकर वापस भेज दिया।रविवार की सुबह पदुम सिंह के थाने पहुंचने पर पुलिस ने ओवरटेक कर धक्का-मुक्की किए जाने व चोरी की एफआइआर की प्रति पकड़ा दी।

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,751FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles