नशीला पदार्थ खिलाकर बैनामा कराने का आरोप, पुलिस जांच मे जुटी
जौनपुर जनपद के शाहगंज के एक युवक ने तहरीर देकर रिश्तेदार पर नशीला पदार्थ खिलाकर भाई से जमीन का बैनामा किसी दूसरे व्यक्ति पर कराने व दर्शाई गई राशि न देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कौड़िया गांव के वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई महेंद्र का चचेरा साला आजमगढ़ का निवासी है। गत शुक्रवार को उसने सांठगांठ कर उसके बड़े भाई महेंद्र को नशीला पदार्थ खिला दिया। नशे की हालत में ही गांव स्थित पैतृक जमीन का एक हिस्सा किसी अन्य व्यक्ति के नाम बैनामा करा दिया।
रजिस्ट्री में दर्शाई गई राशि न तो नकद दिया और न ही बैंक खाते में भेजा। उसके मुताबिक बैनामे के दौरान ही दो गवाहों में से एक ने रजिस्ट्री संदिग्ध देखते हुए गवाही से इन्कार कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छानबीन के बाद तथ्यों के आधार पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।