जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के अवहदपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को एक युवक की चेन छीन ली। विरोध करने पर मारापीटा और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा किया लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। बदमाश मास्क और हेलमेट लगाए हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बराभनपुर गांव निवासी शुभम सिंह उर्फ कक्कू अमरौना गांव में अपना खेत देखकर दोपहर दो बजे घर लौट रहे थे। अवहदपुर गांव के पास बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोका। वे हेलमेट पहने व मास्क लगाए थे। उन्होंने गाजीपुर जाने का रास्ता पूछा। रास्ता बताने के दौरान ही पीछे बैठा बदमाश शुभम के गले से चेन छीनने लगा। विरोध करने पर उसने पिटाई शुरू कर दी। शुभम ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे अपने को घिरता देखकर एक बदमाश ने हवा में गोलियां चलाईं और दोनों फरार हो गए। कक्कू का कहना है कि बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं। तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस काफी दूर तक बदमाशों की पीछा की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। बदमाशों की हुलिया के आधार पर तलाश की जा रही है।