जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक होटलकर्मी पर तमंचा से फायर करने के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें से तीन नामजद किए गए हैं जबकि चौथा अज्ञात है।सराय त्रिलोकी निवासी मैनबहादुर सिंह ने तहरीर दी थी कि वह ग्राम फत्तूपुर गांव में फोरलेन पर स्थित जायसवाल होटल में नौकरी करता है। सोमवार की रात नौ बजे चार लोगों ने होटल में खाना खाया। उन्होंने मालिक को बुलाने के लिए कहा। मालिक के नहीं होने की बात करने पर चारों गाली देने लगे। दो लोगों ने उन पर तमंचा तान दिया। एक ने तमंचा से गोली चला दी लेकिन गोली मिस हो गई।
मैन बहादुर ने बताया कि उन्होंने काउंटर से रुपये भी लूटने का भी प्रयास किए। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया।