चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में दो दिन पहले रात में चोरी करने आए चोर का सोशल मीडिया पर वीडियो और फ़ोटो वायरल हो रहा है। जहां मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है, वही क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता और चोरी की घटनाओ के बढ़ने से लोगो मे आक्रोश है।
बीते शुक्रवार को बेहड़ा गांव निवासी अजीत शुक्ल के घर में चोर ताला तोड़कर इनके घर में घुस गए, घर के अंदर के सभी कमरे, अलमारी और बक्से खंगाह डाले। चोर घर में रखा दो लाख नकदी व कीमती जेवरों समेत अन्य सामान उठा ले गए थे। उसी द्वारा पीड़ित अजीत शुक्ल के घर के पास ओमप्रकाश शुक्ल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की गतिविधि रिकॉर्ड हो गई, और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वारयल फ़ोटो और वीडियो और शक के आधार पर पुलिस कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगो मे आक्रोश है, तीन दिन के अंदर तीन लाखों की चोरियो और पुलिस की निष्क्रियात से लोग भयभीत हैं। बता दें कि क्षेत्र में एक माह में तीन लूट और एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज रोहित मिश्र का कहना है कि फ़ोटो और वीडियो के आधार पर चोरो के पहचान की कोशिश की जा रही है हम सफलता के बहुत करीब हैं, जल्द ही दोनों चोरियों का खुलाशा कर दिया जाएगा।