जौनपुर जनपद के सीएम योगी आदित्यनाथ को गाली देने का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वायरल वीडियो जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग
जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दी जा रही है। गाली देने का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकरथी गांव निवासी अमन के रूप में की गई है। वीडियो में अमन आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहा है। वीडियो में अमन ये कहते हुए नजर आ रहा कि सपा की सरकार आने पर योगी को पता चलेगा।BJP कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मुकदमा
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर दी है। दिग्विजय सिंह बंजारेपुर गांव के निवासी हैं। वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली गलौज की भाषा बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने अमन के खिलाफ तहरीर देते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव निवासी अमन यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।