जौनपुर जनपद जिले के तेजीबाजार चौकी को 29 वें थाने के रुप में गुरुवार से शुरु कर दिया गया। एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरूवार को थाने के लिए नए भवन के लिए मरगूपुर गांव में जमीन का चयन किया और विधि विधान से पूजन किया। तेजीबाजार थाने में बक्शा,महराजगंज से काटकर 92 गांव जोड़े गये है। पं.जयप्रकाश उपाध्याय के सानिध्य में बड़े ही विधि विधान से एएसपी ग्रामीण, थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने पूजन किया। एसपी ग्रामीण ने कहा तेजीबाज़ार थाना स्थापित हो जाने से क्षेत्र की जनता को 12 किमी दूर महराजगंज नहीं जाना पड़ेगा । सीयूजी नम्बर भी एलाट कर दिया गया। जनता को इसका लाभ मिलेगा । मरगूपुर गांव में स्थायी थाना के लिए भूमि का चयन हो गया है जिसकी प्राक्रिया पूर्ण हो गई है मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, महराजगंज थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय,मछलीशहर सीओ,। बदलापुर प्रभारी योगेंद्र सिंह, एसआई राजीव मल्ल,चौकी प्रभारी राजीव मल्ल,हे.का. व सिपाही दिनेश यादव, विजय यादव सहित लोग रहे ।