जौनपुर : विद्युत करंट की चपेट में आने से दो की मौत
जौनपुर जनपद के सरपतहां क्षेत्र के अलग अलग गांव के में दो लोगो की बिजली करंट की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना सरपतहां क्षेत्र के बसौली गांव निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक जनमेजय सिह घर से कुछ दूरी पर पम्पिंग सेट पर गए थे। वहा पहले से बिजली का तार गिरा था। उसी के चपेट मे आ जाने से मौत हो ग ई। इसी तरह थाना सरपतहां क्षेत्र के अतरडीहा गांव 60 वर्षीय रामजीत हरिजन की भी बिजली करंट की चपेट मे आ जाने से मौत हो ग ई। परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लीऐ भेज दिया। दोनो परिवार मे मौत हो जाने से पूरे गांव मे कोहराम मच गया।वही क्षेत्र के शिक्षको ने सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो जाने पर गहरा दुख प्रगट किया है।