जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली के पीछे पश्चिमी कौडिया मोहल्ले में उधार का सामान न देने पर मनगढ़ दबंगों ने दुकानदार का गला रेत दिया। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। युवक हास्पिटल में जिंदगी व मौत से लड रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कौडिया मोहल्ले में चंदन अग्रहरि पुत्र स्व शंकर लाल अग्रहरि का किराने की दुकान हैं। मोहल्ले के ही दो युवक आये दिन गुटका सिगरेट लेते रहे थे। मंगलवार सुबह आठ बजे दोनों दुकान पर आ सिगरेट मांगने लगे। उधार न देने से तिलमिलाए दोनों युवकों ने दुकान में घुस चाकू से गला रेत दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों फरार हो गए। घायल बेहद गरीब व बगैर मां बाप का हैं। घर पर ही छोटा सा दुकान खोल रखा है। अन्य भाई ठेला खोमचा लगा पेट पालते है। दुकानदार पर तालिबानी ढंग से हमला होने से लोगों में बेहद गुस्सा है। फिलहाल दोनों फरार बतायें जातें है। हमलावरों में एक सभासद का भाई व एक पेशेवर अपराधी बताया जाता है। इस पर पूर्व में भी कई मामलें दर्ज हैं।