जौनपुर : चोरी के लीटर डीजल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में, उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में वाजिदपुर तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 353/22 में वांछित चोर जेसीस चौराहे के पास खङे हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकङे जा सकते हैं कि इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मुखबिर खास के साथ जेल चौराहे के तरफ चल दिये कि दुर से मुखबिर खास इशारा कर हट बढ़ गया कि हम पुलिस एक बारगी देकर जेसीस चौराहे पर खङे दोनो व्यक्तियों को पकङ लिये। पकङे गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम हरिवंश पुत्र कुल्हरू नि0 ग्राम बसही असरफपुर थाना पवई आजमगढ़ व दुसरे ने अपना नाम सुबाष यादव पुत्र सभाजित यादव नि- पतहना रामदासपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर बताया। पूर्ण विश्वास होने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया है।