पुलिस ने दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 318/22 व 320/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले अभियुक्त गण 1-राकेश प्रजापति पुत्र प्रवेश प्रजापति निवासी मनियरा थाना केराकत जौनपुर, 2-शिवा गिरी पुत्र अमरजीत गिरी निवासी भैरोभानपुर थाना केराकत जौनपुर को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयी मो0सा0 रजि0 UP62 AU 3061 , चेचिस नं0 MBLHA10BFFHH09701 , इ0नं0 HA10ERFHH09770 व मो0सा0 हीरो होण्डा बरंग लाल इ0नं0 052910 41 व चेचिस नं0 0529-8319 के साथ केराकत रेलवे स्टेशन के पास दिन मे गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुये अभियुक्त गण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 379/411 भा0द0वि0 मे माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।