कालेज के पास टहलने वाले अराजक तत्व पकड़े गए
जौनपुर जनपद के थानागद्दी पुलिस चौकी के अंतर्गत खर्गसेनपुर स्थित इण्टर कालेज के पास सुबह शाम अराजक तत्त्वों के जमावाड़े के चलते मारपीट और स्कूल आने जाने वाली छात्राओ से छिटाकशी की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। तंग आकर मंगलवार को खर्गसेनपुर स्थित सत्येंद्र बहादुर सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने थानागद्दी पुलिस चौकी में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगायी। कालेज प्रशासन का कहना है कि कालेज आने व छूटने के समय पर कालेज के आसपास अराजकता बढ़ जाती है। बाहरी मनबढ़ किस्म के लोग कालेज पढ़ने आने वाले बच्चों से आये दिन मारपीट करते है। विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी करते हैं। चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया की तहरीर मिली है दोपहर दो बजे स्कूल छूटने पर कुछ बाहरी युवकों को पकड़ा गया है और कुछ को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।