जौनपुर : चोरों ने घर में घुस कर टेंट के समान समेत गहने लेकर हुए फरार
जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र सरकी चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर कर गहने समेत टेंट के समाना को लेकर फरार हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
गौरतलब हो कि इमरान पुत्र करीमुल्लाह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए टेंट हाउस की दुकान खोलकर किया करते थे पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी जिससे उसकी तबियत खराब हो गई बेहतर इलाज हेतु जौनपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया लगभग 26 दिनो तक इलाज चलने के बाद सह परिवार समेत घर पहुच घर का ताला खोल अंदर जाया गया तो घर के अंदर समान बिखरा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो घर के इधर उधर देखा गया तो घर में रखा दो सिलेंडर,स्टेपलाइजर,दो पंखा,दस टेंट पर्दा,पांच पीतल बर्तन,दो कुकर,बाल्टी, कराही, नये कपड़े,दो नये कपड़े,सोने का हार,सोने की बाली दो बोरी चावल (जिसकी कुल अनुमानित लागत डेढ़ लाख बताई जा रही है) गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई।परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान बीच बीच में घर पर कोई न कोई सदस्य आता जाता रहता था इलाज के बाद सह परिवार रविवार को घर आया गया तो घर के देखा गया की घर में चोरी हुई है। परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी बता दे इससे पहले भी चोरी व चुनौती की घटना को अंजाम दिया गया पर पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने रही है नाकामियाब जिसको लेकर ग्रामीणों ने भय का माहौल बना रहता है।