दो दिन से लापता वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत
जौनपुर जनपद के जंघई रेलवे स्टेशन के गरियांव रेलवे फाटक के समीप सोमवार की देर शाम एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। इसे दो दिन पूर्व से खोज रहे परिजन जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए उठा ले गए। जबकि रेलवे पुलिस, मुंगराबादशाहपुर पुलिस व मीरगंज पुलिस दूरभाष से एक दूसरे की सीमा में घटित घटना बताकर अपना अपना पल्ला झाड़ते रह गए। मिली जानकारी के मुताबिक गरियांव फाटक के समीप सोमवार की शाम कुछ गाय चराने वालों ने एक वृद्ध व्यक्ति का रेलवे पटरी पर कटे हुए हाल में शव देखा। जिसे कुत्ते कौवे नोच रहे थे। उन्होंने शोर मचाया जिससे आस पास के लोग जुट गए। वृद्ध की पहचान मुड़ाव गांव निवासी 90 वर्षीय मंगरू गुप्ता के रुप में हुई। इस दौरान उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जो दो दिन से लापता वृद्ध की तलाश में थे। उन्होने थाना पवारा में बुजुर्ग की लापता होने की तहरीर भी दिया था। इस संबंध में मीरगंज थाना चौकी प्रभारी जंघई एम डी राजपूत ने कहा कि घटना स्थल मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत था। इससे मीरगंज पुलिस का कोई वास्ता नहीं है।