खड़ी प्राइवेट बस में ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी जख्मी
जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर पांडेयपुर के पास मंगलवार की सुबह 9 बजे खड़ी प्रायवेट बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गेट पर खड़ा खलासी नीचे गिर पड़ा और पैर टूट गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज से जौनपुर के लिए सवारी लादकर जा रही बस पांडेयपुर के पास खड़ी कर सवारी उतारकर चलने वाला था। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रक मार दी जिससे बस का खलासी 55 वर्षीय अमरनाथ यादव निवासी बुढिया का इनारा प्रयागराज का पैर टूट गया ,बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए ।बस परिचालक ने तत्काल अमरनाथ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया हालात गंभीर देखते हुए चिकित्साधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।