जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थानागद्दी बाजार स्थित यूनियन बैंक के एटीएम केंद्र के पास से एक संदिग्ध युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।यूनियन बैंक की शाखा थानागद्दी के पास एटीएम केंद्र पर एक संदिग्ध युवक को देख वहां उपस्थित अन्य ग्राहको ने विरोध जताया।
उपभोक्ताओं द्वारा विरोध करने पर बैंक ड्यूटी कर रहे गार्ड ने युवक को पकड़ कर पूछताछ करने लगा। अपने साथी को गार्ड की गिरफ्त में देख मौके का फायदा उठाते हुए उसके दो अन्य साथी बाइक से भाग निकले। पकड़ा गया युवक अपना नाम अनिल कुमार ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर बताया। सुरक्षाकर्मी ने स्थानीय पुलिस चौकी को सूचना देकर संदिग्ध युवक को पुलिस को सौंप दिया। मालूम हो कि इसके पूर्व इसी एटीएम केंद्र पर बैंक उपभोक्ता ठगी के शिकार हो चुके है।