शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जौनपुर जनपद के शाहगंज में एक आवासीय कालोनी में किराए पर रहने वाली किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने उसके साथ एक वर्ष तक दुराचार किया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
बताते चले कि शाहगंज नगर में एक आवासीय कालोनी में किराए पर रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को गुरुवार की रात उसके स्वजन ने उसी कालोनी में रहने वाले 20 वर्षीय नौशाद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। परिजनो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की कोशिशें नाकाम होने पर शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि करीब एक वर्ष पूर्व नौशाद के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। नौशाद शादी करने का झांसा देकर उससे दुराचार करता था। अब शादी से मुकर गया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।