करंट के चपेट में आने से भैंस की हुई मौत, बाल-बाल बचा वृद्ध
जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनिकापुर में एक भैंस की बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक वृद्ध बाल-बाल बच गया। बताते चले कि मनिकापुर निवासी रामचंद्र गौतम (गुडडू) की भैंस खेत में घास चर रही थी। लगभग 4:00 बजे खेत में ही लगे लोहे के बिजली के खंभे में करंट उतरने के कारण वह भैंस बिजली की चपेट में आ गई। भैंस को तड़पता देख वृद्ध तुलसीराम उसे बचाने के लिए गए और वह भी लाइट के चपेट में आ गए लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह उन्हें बचा लिया। इसी भैंस से उस गरीब परिवार के छह से सात लोगों का गुजारा हो रहा था, लेकिन बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण परिवार के गुजारे का यह साधन भी छिन गया। आपको बता दें कि क्षेत्र में न जाने कितनी जगहों पर इसी तरीके से जर्जर तार लगे हुए हैं ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं लेकिन बिजली विभाग की निद्रा नहीं टूट रही है।