जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 02 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल की टचस्क्रीन इनफिनिक्स, एक मोबाईल की पैड सैमसंग बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी जनपद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-318/22 धारा 307/34/393/504/506 भादवि के नामजद अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर दबिश हेतु जा रहे थे कि रास्ते में दो मोटरसायकिल से 04 युवक आते दिखाई दिये, जिनकी ओर ईशारा कर मुखबीर हट बढ गया, पुरानी बाजार मस्जिद के उक्त दोनो मोटरसालकिलों की घेराबंदी की गयी तो दोनो मोटरसायकिल मोड कर भागना चाहे जिसमें से पीछे बैठे दो युवक उतर कर तालाब के किनारे से होते हुए मस्जिद के पीछे स्थित कब्रिस्तान की ओर भागने लगे, जिन्हे पकड़ लिया गया व दो अन्य मोटर सायकिल सवार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये, पकडे गये बदमाशों के कब्जे से कुल 02 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये वांछित अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।