जौनपुर जनपद के शाहगंज मजडीहां गांव में दो दिन पहले सऊदी अरब से आए एक युवक की रविवार की रात में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मृतक के तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मजडीहां गांव निवासी तबरेज आलम (35) किसी मामले में आरोपी था। उसी सिलसिले में वह शनिवार को सऊदी अरब से गांव आया। रविवार की रात करीब 11 बजे दोस्तों के साथ पार्टी करने गया। घर लौटा तो उल्टियां हुईं और पेट में दर्द होने लगा। परिवार के लोग अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
तबरेज के परिवार वालों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उनका कहना है कि रात करीब दस बजे उसके दोस्तों ने उसे ताड़ी पीने के लिए बुलाया। घर से थोड़ी दूरी पर स्थिति एक स्कूल के पास दोस्तों के साथ वह पार्टी में शामिल हुआ और रात रात 11 बजे घर लौटा। घर आते ही तबियत खराब होने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हालत गंभीर हो गई। आरोप है दोस्तों ने ही खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे तबरेज की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। उसके भाई जावेद ने तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। तबरेज की शादी नौ साल पहले काजीबाजार में हबीबा के साथ हुई थी। उसकी तीन संतानें हैं।
दो युवकों ने दी थी धमकी
तबरेज के भाई मोहम्मद जावेद ने बताया कि भाई को गांव के ही दो युवकों ने पहले धमकी दी थी कि अब उसे सऊदी जाने नहीं देंगे। उन्होंने जहर देकर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपों की सत्यता का पता चल जाएगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।