तेजीबजार थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में 25 वर्षीय सूरज माली शुक्रवार रात घर में फांसी लगाकर जान देदी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया । मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सूरज माली की 23 वर्षीय पत्नी पूजा माली की दो दिन पहले बीमारी हालत में मौत हो गयी थी । रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम पिता सूरज माली तथा छोटे छोटे बच्चे घर में सोने चले गये। शनिवार सुबह सूरज माली को फंदे से लटकता देख बच्चे जोर जोर से चिल्लाने लगे। वही बगल के कमरे में लेटे सूरज के पिता राधेश्याम माली बेटे की हालत देख बेहोश होकर गिर पड़े। हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोग पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची मछलीशहर तथा तेजीबजार पुलिस शव को कब्जा में ले लिया । वही गांव वालों की मानें तो जिस तरीके से सूरज फांसी पर लटका था उसका पैर जमीन से टच कर रहा था। इस विधा में मौत संदिग्ध लग रही है। परिजनों का कहना है कि बीमारी हालात में पत्नी की मौत के बाद बिना किसी की शिकायत पर तेजी बजार पुलिस ने शवका पोस्टमार्टम करवाया था जबकि माइके वाले भी साथ थे । शव को अंतिम संस्कार करने सिररारा लेकर पहुंचे थे कि तेजीबजार पुलिस जबरी लौटा दिया था। इसी सदमे में आकर सूरज माली ने आत्म हत्या कर ली। फिलहाल मामला जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा। जबकी पूछने पर थानाध्यक्ष तेजीबजार सुबोध कुमार पाठक ने बताया कि उनकी पत्नी का लिखित सूचना पर पोस्ट मर्टम करवाया था । सूरज माली का भी सुबह सूचना मिली कि फांसी के फंदे पर लटका है तो मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रहा हूं । रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है ।