जौनपुर में बीमारी से एक महिला की मौत हो गई। पत्नी की मौत के दो दिन बाद उसके पति ने भी आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से ही उसका पति सदमे में था। एक सप्ताह के भीतर परिवार में दो मौत होने के चलते परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
जौनपुर जिले के तेजीबाजार थाना अंतर्गत कपूरपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय दीपक उर्फ सूरज की शादी 2 साल पहले 23 वर्षीय पूजा से हुई थी। बताया जा रहा है कि पूजा कोई दिन से बीमार चल रही थी। पूजा का उपचार चल रहा था इसी बीच बुधवार को पूजा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से ही दीपक घरवालों से भी बात करना छोड़ दिया था। पत्नी की मौत हो जाने के बाद से ही वह सदमे में था।
बताया जा रहा है कि पूजा के मौत के बाद उसका पति सूरज और उसके घर वाले पूजा का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। हालांकि बीमारी से मौत के बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई गई। 27 अक्टूबर को पोस्टमार्टम होने के बाद 28 अक्टूबर को पूजा का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार के लोग घर वापस आए, इस दौरान सूरज किसी से बात भी नहीं कर रहा था
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पत्नी का अंतिम संस्कार करने के बाद घर आने पर रात में सूरज अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह में काफी समय होने के बाद भी सूरज अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग उसके कमरे में उसे जगाने के लिए गए। कमरे में कच्चे मकान में बल्ली में कपड़े के सहारे फांसी लगाकर वह आत्महत्या कर लिया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।