जौनपुर जनपद मे कानून व्यवस्था को मुकम्मल बनाए रखने और अपराधियों पर समय से कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक और थाना बना है। बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर तेजीबाजार थाने का शुभारंभ किया।
महाराजगंज, बदलापुर, बक्शा, मछलीशहर और सिकरारा थाने के गांवों को काटकर बना यह थाना जिले का 29वां थाना होगा। फिलहाल इसका संचालन एक किराए के भवन में होगा और थाना प्रभारी संतोष पाठक बनाए गए हैं। एएसपी ने कहा कि इस थाने में कुल 92 गांव शामिल हैं। जनता की सुविधा के लिए यह थाना खोला गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को अपनी फरियाद लेकर या शिकायत लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी माफी मदद मिलेगी। जनता की सुविधा का ध्यान रखने में पहले से ज्यादा सहूलियत होगी।
अपराधियों के पकड़ने के लिए पुलिस अब आसानी से पहुंच सकेगी। इलाके में होने वाली गतिविधियों की सही और समय से सूचना भी मिलती रहेगी। मछलीशहर से कटकर तेजीबाजार थाने में गए 21 गांवों के लोगों में नाराजगी है। गांव के लोगों का कहना है कि सई नदी के पार बने थाने से इन गांवों के लोगों को बहुत लाभ नहीं होगा। बरईपार से तेजीबाजार जाना उल्टा है। सकरा गांव निवासी सुनील पांडेय ने कहा कि तेजीबाजार थाना जरूर बना है, लेकिन हमारे गांव से दूरी ज्यादा है। पहले मछलीशहर जाकर तहसील, थाना सभी का काम हो जाता था। अब दिक्कत बढ़ जाएगी। बगालीपुर निवासी अंजनी ने भी भौगोलिक स्थिति को लेकर ठीक नहीं बताया।
इस मौके पर सीओ सदर एसपी उपाध्याय, सीओ मछलीशहर अतर सिंह, सीओ बदलापुर शुभम तोदी, कोतवाली प्रभारी मछलीशहर देवानद रजक आदि मौजूद थे।