जौनपुर जनपद के थानाध्यक्ष बक्सा त्रिवेणी सिंह मय हमराह के देखभाल/ क्षेत्र तलाश/वाँछित अपराधी में ग्राम मई के पास गये हुए थे कि ज्ञात हुआ कि एक पिकप नं0-UP62BT1762 में कुछ जानवरों को लादे हुए अभियुक्तगण जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र त्रिभुवन यादव ग्राम महनपुर थाना बक्सा व मो0 शहबान पुत्र परवेज ग्राम सदरूद्दीनपुर थाना बक्सा मई मोड़ हाइवे से कही जा रहे है। इस सूचना पर मौके पर हमराही पुलिस बल के साथ पहुँच कर अभियुक्तगण को मय एक वाहन पिकप में क्रूरता पूर्वक लदे हुये 05 भैंस के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-312/2022 धारा-11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।