जौनपुर जनपद के खेतासराय ईओ डा.रवींद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को सोंधी मोहल्ला के रामलीला मैदान से अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से साथ में पुलिस मौजूद रही। सोंधी मोहल्ला में ब्लाक के पास रामलीला मैदान में गोबर, लकड़ी, पुआल आदि रखकर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। रामलीला मैदान में विजय दशमी को लेकर समस्या आ रही थी। इसकी शिकायत रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने ईओ से की। इस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी लगवाकर नगर पंचायत कर्मचारियों से मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराने दिया गया।