जौनपुर जनपद के मछलीशहर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त नेहाल उर्फ नियाज अहमद पुत्र स्व0 वहीद की अपराध से अर्जित सम्पत्ति 4160000 इकतालीस लाख साठ हजार रू0 की जमीन ) को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत किया गया जब्त-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर द्वारा मु0अ0सं0 133/22 में अभियुक्त गैंग सदस्य नेहाल उर्फ नियाज अहमद पुत्र स्व0 वहीद निवासी सादीगंज कस्बा व थाना मछलीशहर को आपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से अपनी पत्नी श्रीमती अमीना बेगम के नाम से कस्बा म0शहर स्थित खाता संख्या 1252 आराजी संख्या 3212मि0/0.0520 में से 0.32 हे0 जिसकी मालियत कुल 4160000/( इकतालिस लाख साठ हजार) रूपये है जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर बीते मंगलवार को उपरोक्त मो0सा0 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया है ।