जौनपुर जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बैक पेपर और अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन एक सेे 11 अक्तूबर तक आनलाइन लिए जाएंगे।कालेज आवेदनपत्रों का 12 और 13 अक्तूबर को संशोधन और सत्यापन करेंगे। विवि में शुल्क जमा करने की तिथि 14 व 15 अक्तूबर तय की गई है। महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा बैक पेपर, अंक सुधार के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी नॉमिनल रोल विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 17 व 18 अक्तूबर तय की गई है। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि बैक पेपर परीक्षा, अंक सुधार परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बीएससी कृषि की परीक्षाएं 11 से
जौनपुर। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि मास्टर आफ कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं 13 अक्तूबर से अपराह्न दो से पांच बजे तक कराई जाएगी। एमएससी कृषि प्रथम वर्ष दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 अक्तूबर से शुरू होगी। बीएससी कृषि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अक्तूबर से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।