जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के नजीराबाद स्थित नहर में बृहस्पतिवार को दिन में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव केे बाहर निकाला लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने 20 सितंबर से लापता आजमगढ़ के प्रापर्टी डीलर के शव होने की आशंका जताई। परिजन को भी बुलाया गया लेकिन उन्होंने शव पहचानने से इनकार कर दिया।
बता दे कि दिन में करीब तीन बजे नगर के नजीराबाद स्थित नहर की झाड़ी में एक लाश की सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर को निजमापुर गांव स्थित कूड़ा डंपिंग के पास आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुडियार गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर शाहबाज की कार मिली थी, तब से प्रॉपर्टी डीलर शाहबाज लापता हैं।
कार मिलने वाली जगह के पास एक नहर है जो नजीराबाद से आगे की ओर बढ़ती है। ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर की लाश की आशंका में पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और शिनाख्त का प्रयास किया। शव के सड़े-गले होने से प्रापर्टी डीलर के परिजन भी नहीं पहचान सके। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की नहर में एक लाश मिली है जिसकी शिनाख्त अभी नही हो पायी है।