जौनपुर जनपद के क्षेत्र के कसियापुर में मृत पाए जाने वाले भिवरहां निवासी मृतक राजेश के के कोर्ट के आदेश पर शव को नौ महीने बाद दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्र से निकाला गया।कोर्ट के आदेश पर बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी शाहगंज कुर्णाल गौरव व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, एसओ संजय सिह मय फोर्स के गांव पहुंचे जहां मृतक राजेश का शव दफनाया गया था। प्रशासन की मौजूगी में मृत राजेश का पुन: पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को क्रब से खोदवाकर निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञात हो कि बीते 28 दिसंबर 21 को घर से लापता गया था। परिजनों ने घटना के एक सप्ताह बाद सरपतहां थाने पर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक सप्ताह उसकी लाश थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव में एक कुएं में उसकी लाश मिली थी। परिजनों ने उसके दो साथियों लालू व प्रदीप तथा कसियापुर निवासी एक युवती के खिलाफ हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की तहरीर दी थी।
परिजनों ने शव को प्रशासन व पुलिस फोर्स के उपस्थिति में दफना दिया था। लेकिन परिजन सतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुन: राजेश का शव का क्रब से प्रशासन खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।