उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों (UP IAS Transfer )के तबादले किए गए हैं। जौनपुर जिले में तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है। रजनीश राय शहर के नोडल अधिकारी भी बनाए गए थे। उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़ी कार्रवाई हुईं। जिसके चलते वो हमेशा चर्चा में रहे।
सत्य प्रकाश सिंह जौनपुर के नए सीआरओ
जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय का स्थानांतरण के बाद मेरठ के अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह को जौनपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है
Jaunpur police के मुठभेड़ में घायल बदमाश की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरूhttps://jaunpurkhabar.in/28/07/2022/magisterial-inquiry-started-into-the-death-of-the-injured-crook/