Jaunpur news : स्कूल बैग में घुसे सांप के डसने से छात्र की मौत
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हड़ही गांव में शुक्रवार की सुबह स्कूल बैग में घुसे सांप के डस लेने से छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सहकारी इंटर कालेज मिहरावां में कक्षा 11 के छात्र आकाश कुमार अपने छोटे भाई को स्कूल भेजने के लिए घर में खूंटी पर टंगे बैग को उतार रहा था। बस्ता उसके हाथ से गिर गया। इस दौरान उसमें छिपकर बैठे सर्प ने आकाश कुमार के पैर में डंस लिया। परिवार के लोग जानकारी होने पर उसे तत्काल उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई।