जौनपुर : महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के वीरमपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने महिला को उसके घर में ही बंधक बनाकर चार लाख के आभूषण व तीन हजार रुपये लूट लिया। इसके बाद गांव के चार अन्य घरों से चोर करीब छह लाख के जेवर व 1.15 लाख रुपये समेट ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव की तारा देवी घर पर अकेली रहती हैं। परिवार के अन्य सदस्य रोजी-रोटी कमाने की गरज से महानगरों में रहते हैं। तारा देवी सोने जा रही थीं। उसी समय दो बदमाश घर में घुस गए और तारा देवी का गला घोंटने लगे। घबराई तारा देवी को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश घर के दूसरे कमरे में बेड पर रस्सी व कपड़े से बांध दिया। चाबी देने से इन्कार करने पर उन्हें कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद इत्मीनान से अन्य कमरों के ताला तोड़कर लूटपाट कर चले गए। तारा देवी के अनुसार वारदात को अंजाम देते समय बदमाश आपस में बात करते हुए कह रहे थे कि घर में महिला अकेली रहती है। परदेस रहकर पांच लोग कमाने वाले हैं। आठ-दस लाख रुपये आसानी से हाथ लग जाएंगे।
बातचीत में वह गांव या आसपास के ही लग रहे थे। तारा देवी ने बताया कि बदमाश तीन हजार रुपये नकद, सोने का दो जोड़ी झाला, दो चेन, एक जोड़ी बाली, उनकी देवरानी का मांगटीका, नथिया, दो अंगूठी व चांदी का पायल लूट ले गए।
इसी तरह गांव के ही शोभनाथ, गणेश, विनोद कुमार और राम लोचन के घर में घुसकर चोर सोने के छह लाख के जेवर व गणेश के घर में रखा 80 हजार, राम लोचन के घर से 25 हजार व विनोद कुमार के घर से दस हजार रुपये भी समेट ले गए।
सुबह जागने पर गृहस्वामियों को चोरी का पता चला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लूट व चोरी से घटनाओं से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।