जौनपुर : उचक्कों ने सराफा कारोबारी की डिक्की से उड़ाए छह लाख के आभूषण व नकदी
जौनपुर शहर के व्यस्ततम हनुमान घाट सराफा मंडी में गुरुवार की रात दो उचक्कों ने सराफा व्यापारी की बाइक की डिक्की खोलकर करीब छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 16 हजार रुपये नकद उड़ा लिया।
तीस सेकेंड की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ताड़तला मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र सेठ व उनके पुत्र प्रदीप सेठ की पालीटेक्निक चौराहा पर रवि ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। रात करीब आठ बजे प्रदीप सेठ बाइक से हनुमान घाट में आभूषणों की सफाई करने वाले रहमान की दुकान पर किसी कार्य से गए थे।
दुकान के सामने बाइक खड़ी कर ज्योंही दुकान पर गए उसी समय उचक्के ने डिक्की खोलकर आभूषण व नकदी रखा बैग निकाल लिया। प्रदीप सेठ के अनुसार बैग में करीब 125 ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी के आभूषण और 16 हजार रुपये थे। दुकान पर सगे सीसीटीवी कैमरे में 30 सेकेंड की पूरी घटना कैद हो गई।
इसमें शर्ट पैंट पहने और गले में सफेद गमछा लपेटे एक उचक्का बाइक की डिक्की खोलकर बैग निकालते दिखा। उसका साथी पल्सर बाइक लेकर चंद कदम की दूरी पर खड़ा था। उसे बैग निकालकर तेजी से भागते ही वह भी पल्सर बाइक घुमाकर उसके पीछे चला गया। वह भी शर्ट-पैंट पहने और लाल रंग का गमछा लपेटे था।
फुटेज में दोनों के चेहरे साफ नजर नहीं आ सके। प्रदीप सेठ ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस फुटेज लेकर उचक्कों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।