Jaunpur road accident : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहंगपुर गांव के पास गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी पिंडरा वाराणसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
बताते चले कि 29 वर्षीय सूरज पुत्र हौसला प्रसाद निवासी बाकरपुर थाना करोंदी जिला सुल्तानपुर अपने साले 20 वर्षीय सूरज पुत्र तेजू निवासी हैदरापुर गायत्रीनगर थाना खुटहन को साथ लेकर बाइक से वाराणसी दवा लेने जा रहा था। वाराणसी-जौनपुर सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सामने से आ रहे किसी वाहन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनो घायलों को पीएचसी पिंडरा वाराणसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जलालपुर थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनो को दिया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई करने में जुट गई है।