Jaunpur news : मक्का खरीदने गए तीन युवकों को पल्लेदार ने किया घायल
जौनपुर जनपद के नवीन सब्जी मंडी शीतला चौकियां में शुक्रवार को मक्का खरीदने गए तीन युवकों को धक्का लगने पर कहासुनी के दौरान पल्लेदार ने बोरा उठाने वाले उपकरण से प्रहार कर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नखास निवासी रवींद्र सोनकर, सूरज सोनकर व अनिल सोनकर मंडी में भूनकर बेचने के लिए मक्का खरीदने गए थे। भीड़भाड़ में पल्लेदार को युवकों से धक्का लग गया। इसी पर कहासुनी होने लगी।
आक्रोशित पल्लेदार ने बोरा उठाने वाले लोहे के उपकरण से हमला कर दिया। रवींद्र के सिर में गंभीर चोट आई। बीचबचाव कर रहे सूरज व अनिल भी घायल हो गए। तीनों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।