जौनपुर : डीएम ने किया सीएचसी बदलापुर का औचक निरीक्षणअनुपस्थित दो डाक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा- तफरी मच गयी। लगभग 12:30 बजे डीएम की गाड़ी परिसर में खड़ी हुई। वह सीधे ओपीडी में बैठे अधीक्षक डॉ संजय दुबे के पास पहुंच गये। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, जांच कक्ष, उपस्थिति पंजिका को देखा। इसके बाद उन्होंने वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों से सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के विषय में पूछतांछ किया।
भर्ती मरीजों ने बताया कि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वह कोरोना वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्सरे कक्ष सहित विभिन्न पटलों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद परिसर की साफ-सफाई को देखा। निरीक्षण में दो डाक्टर अनुपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए दोनों से स्पष्टीकरण लेने को कहा। इस अवसर पर डा. गौरव सिंह, डा. रिचा दुबे, डा. कोविदेन्द्र तिवारी, डा. कुमार गौरव सिंह, अमरजीत बघेल सहित आदि उपस्थित रहे।