ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के भलुवाही मे स्थित खाद्य केंद्र के समीप रविवार की रात्रि में ट्रक की चपेट में आ गया। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया, जहां पर देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बिठुआ कलां ग्राम पंचायत निवासी सुनील कश्यप पुत्र राम सागर के रूप में पहचान हुई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया। एक्सीडेंट कर भाग रही ट्रक नंबर UP 70 KT 6162 को भी कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं।मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।