जौनपुर जनपद के चंदवक-औड़िहार मार्ग पर बीरीबारी गांव के पास रविवार को सड़क निर्माण में लगी महिला मजदूर को कार ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ देर बात ही उसकी मौत हो गई। मृत मजदूर बबिता(25)पत्नी अजय प्रसाद पटेल निवासी दाऊद नगर, औरंगाबाद बिहार की रहने वाली थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। क्षेत्र के बीरीबारी गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार बिहार के लेबर से कार्य करा रहा है। इसी दौरान कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सीएचसी डोभी लाया गया। हालत गंभीर देखते डाक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।