जौनपुर जनपद के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं व बदलापुर थाना क्षेत्रों में रविवार की रात्रि सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी श्रीराम पटेल(70) नगर के खैरुद्दीनगंज स्थित अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। जैसे ही गांधी तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही अज्ञात बाइक सवार से टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने तत्काल इलाज के लिए सीएससी भेजा जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के विठुआकला निवासी सुनील कश्यप(35) साइकिल से घर जा रहे थे। जैसे ही महराजगंज रोड़ स्थित क्रासिंग के पास पहुंचा इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ट्रक सहित चालक पुलिस के कब्जे में है।