जौनपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को कार सवार बदमाशों ने 12 सितम्बर को अगवा कर लिया था। आज तक छात्रा के बारे में कुछ पता करने में स्थानीय पुलिस नाकाम है। छात्रा के परिजनों की माने तो बदमाश उसे उस समय अगवा किए थे जब वह महराजगंज रोड स्थित एक महिला पीजी कालेज से परीक्षा देकर घर वापस जा रही थी। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा के बारे में पहले पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। लेकिन 21 सितम्बर को पुलिस ने छात्रा के दादा की तहरीर पर सूरज दुबे उर्फ दिवेश दुबे, मुन्नू दुबे उर्फ अनंत निवासी लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ,राजकुमार पुत्र राजन सिंह निवासी कबेली थाना सिंगरामऊ, कुणाल पुत्र दिनेश तिवारी, दिनेश तिवारी व विनोद तिवारी पुत्रगण राजाराम तिवारी निवासी बिबिया करनपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध 366,120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। उधर छात्रा के परिजनों का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मामले में आरोपितों से मिल गए हैं। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी का कोई प्राविधान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपितों को पकड़कर छोड़ दे रही है।