प्रेमी की हत्या के मामले में तीन संदिग्ध पुलिस हिरासत में
जौनपुर जनपद के पड़ोसी जिले आजमगढ़ से लगी सीमा पर स्थित बैरगडीह गांव में शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पांच अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के साथ ही आजमगढ़ के दीदारगंज थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है। ताबड़तोड़ दबिश देकर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के रंगडीह गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज राजभर को क्षेत्र के नटौली गांव की सीमा से सटे गांव बैरगडीह थाना दीदारगंज में अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। वह नटौली में अपनी प्रेमिका से मिलने गांव के ही मित्रों अजीत राजभर व हरेंद्र राजभर के साथ बाइक से आया था।