जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गॉव में शनिवार की शाम भूमि विवाद को लेकर सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक के घर को लाठी डंडा के बल पर लगभग तीन दर्जन मनबढ़ो ने घेर जमकर उत्पात मचाया। भद्दी भद्दी गालियां दी। घर के सदस्यों ने खुद को कमरे में बन्द कर भीतर दुबके रहे। मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स को देखते ही मनबढ़ भाग लिये। तब जाकर डरे सहमे परिवार के लोग बाहर निकल सके। भुक्तभोगी ने तीन नामजद और तीस अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
गॉव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक रनबाज सिंह का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम गांव के ही गोरख निषाद, हीरालाल व फूल चंद्र तीस अन्य समर्थको के साथ ललकारते हुए मेरे घर को चारों तरफ से घर लिये। अचानक हमलावर हुए लोगों को देख घर का दरवाजा भीतर से बन्दकर किसी तरह अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए 112 नंबर व थानाध्यक्ष को सूचित किये। घंटो बाद पहुंची पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। तब जाकर परिवार के लोग दरवाजा खोल बाहर निकल सके।