जौनपुर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। नौजवान का सपना है वह देश के लिए कुर्बान हो जाएं, लेकिन सरकार उन्हें मौका नहीं दे रही है। हमारे देश को सुरक्षा चाहिए इसलिए परमानेंट नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना का विरोध करने में जो जेल गए हैं उसकी बात सदन में उठाएंगे और फर्जी मुकदमां को वापस लेने की बात उठाया जाएगा। कहा कि विधायकों डेलिगेशन मिलने के लिए भेजूंगा।
बताते चले कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर जनपद के बरसठी थाना के कुआँवा गांव में शोक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा किजिले की जनता ने पिछले चुनाव में मतदान कर ऐतिहासिक जीत दिलाई है।जो हारे हैं तो गिनती में हारे हैं। कहा कि जौनपुर में बीजेपी का सफाया हो जाता लेकिन शहर की सीट को जीतने के बाद भी हरा दिया गया है। हम हारे है लेकिन हमारे कार्यकर्ता हारे नहीं है। अखिलेश ने कहा कि दूध दही पर टैक्स लगाया गया है, अगर कोई बाबा भोलेनाथ पर दूध चढ़ाएगा तो उसे टैक्स वाला दूध चढ़ाना पड़ेगा।
आजादी के बाद पहली सरकार है जो दूध दही आटा पर टैक्स लगाया है। यह गरीबों की सरकार नहीं है वह उद्योग पति की सरकार है। किसान दुखी है, धान के खरीद की तैयारी नहीं है। रसिया यूक्रेन में युद्ध है इसलिए गेहूं खरीदा गया है।डीएपी खाद इलाज सब महंगा हुआ है।किसान ही नही दुखी है बल्कि नौजवान भी दुखी हैं। 22 करोड़ लोगों ने फार्म भरे नौकरी 7 लाख को मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो कमी है उसी लोकसभा में पूरा किया जाएगा।