जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर आएंगे। सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। दोपहर 12 बजे कार से बरसठी थाना क्षेत्र के खुंआवा गांव जाएंगे। जहां स्वर्गीय हंसराज यादव के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अपराह्न तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से शाम चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।